- बरेली में दो गैंग के बीच जमकर फायरिंग
- प्लॉट पर कब्जे के लिए चली खूब गोलियां
- बीच रोड पर आमने-सामने फायरिंग हुई
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार की सुबह रोड पर चल रहे लोगों को लगा कि किसी वेब सीरीज या फिर ऐक्शन मूवी की शूटिंग चल रही है लेकिन जब हकीकत पता चला तो होश उड़ गए। सभी लोग जान बचाकर भागते नजर आए। यहां दो पक्षों के बीच आमने-सामने की गोलीबारी का वीडियो वायरल हो गया। दो गुटों के बीच दिन-दहाड़े सैकड़ों राउंड फायरिंग होती रही। बताया जा रहा है कि एक प्लॉट पर कब्जे के लिए यह विवाद हुआ है। बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर गोलीबारी हुई। शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे दबंगों ने खुलेआम फायरिंग। इस दौरान एक जेसीबी में आग भी लगा दी गई। फायरिंग के दौरान एक गोली छत पर टहल रहे व्यक्ति को जा लगी। दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी होती रही। कभी कार की आड़ लेकर तो कभी डिवाइडर के पीछे से गोलियां चलती रहीं।
बरेली की वारदात के पीछे राणा और उपाध्याय
- राणा और उपाध्याय बरेली के गुंडा बिल्डर हैं
- दोनों का बरेली में जमीन कब्जे का इतिहास है
- राणा और उपाध्याय हमेशा पुलिस के सेट रखते हैं
- पहली बार एक ही प्लॉट पर दोनों गैंग की काली नजर
- इस प्लॉट पर कब्जे की लेकर खूनी साजिश रची गई
- मेन रोड का कमर्शियल प्लॉट को लेकर गोलीबारी
- SSP बरेली और इंस्पेक्टर इस मामले से वाकिफ थे
- राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय के भाड़े के गुंडे थे
- भयानक गोलीबारी, आगजनी, गाड़ी से कुचलने वाली घटना