पुलिस पीडि़त से कर रही पूछताछ, बोली घटना संदिग्ध
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। पतंजलि स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारी को बाइक सवार बदमाशों ने डंडे से हमला कर ढाई लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर क्षेत्राधिकारी, नवाबगंज थानाध्यक्ष, शमशाबाद थानाध्यक्ष व चिलसरा चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद के मोहल्ला बजरिया निहालचंद्र निवासी आकाश पुत्र गणेश प्रसाद जो कि किराना बाजार स्थित अमित पतंजलि स्टोर पर काम करता है। वह सोमवार को शमशाबाद में मुन्ने जिनके यहां स्टोर से माल गया था उसकी वसूली करके बाइक से लौट रहा था। समय लगभग 3.30 के आसपास जब वह नगला नान अमलैया आशानंद के निकट दलामलू तालाब के पास पहुंचा, तभी पल्सर सवार तीन युवक आये और डंडे से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह बाइक सहित गिर पड़ा। इस दौरान झोले में रखी ढाई लाख रुपये की नकदी झोला सहित लेकर लुटेरे भाग गये। सिर में चोट लग जाने के कारण वह गश खाकर गिर गया। मदद के लिए उसने आवाज लगायी। कुछ देर बाद एक राहगीर के आने पर उसके फोन से उसने घटना की सूचना पतंजलि स्टोर के मालिक अमित और पुलिस को दी। जानकारी होते ही चिलसरा चौकी इंचार्ज, थानाध्यक्ष शमशाबाद, थानाध्यक्ष नवाबगंज पुिलस बल के साथ पहुंच गये। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। कई घंटे तक पीडि़त से अलग-अलग पूछताछ की। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। घटनास्थल पर पतंजलि स्टोर के मालिक अमित भी पहुंच गये। पुलिस ने शमशाबाद स्थित मुन्ने खां जिनसे आकाश रुपये लेकर आया था उन्हें भी घटनास्थल पर बुलाया और पूछताछ की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पीडि़त से ही पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा हमला करने से पीडि़त के सिर पर काफी चोट लगी है।