बलिया: यूपी के बलिया जिले में एक युवती की करंट लगने से मौत हो गई। एक गांव में रविवार को मोबाइल चार्ज करने के दौरान युवती को करंट लग गया। वहीं करंट लगने से युवती की मौत हो गई। युवती मोबाइल के चार्जर को बिजली के बोर्ड से हटा रही थी, तभी उसे करंट लग गया। बांसडीह थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में नीतू (22) चार्ज पर लगे अपने मोबाइल को बिजली के बोर्ड से हटा रही थी। इसी दौरान चार्जर में करंट आ गया, जिससे युवती बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस ने बताया कि नीतू के शोर मचाने पर उसकी मां ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी बिजली का तेज झटका लगा। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने नीतू को किसी तरह डंडे से अलग किया। इसके बाद आनन-फानन में उसे बांसडीह के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।