मुख्‍तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी

पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की गुरुवार को मौत के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। झांसी समेत ललितपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी से मिले निर्देशों के बाद रेंज भर में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गयी है।

बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज बांदा ने उसकी मौत की पुष्टि की है। वहीं, सूचना मिलते ही डीजीपी मुख्यालय भी हरकत में आ गया और मुख्तार और उसके समर्थकों के प्रभाव वाले पूर्वांचल के चार जिलों को तत्काल अलर्ट कर दिया गया। इसके अलावा, माफिया मुख्तार का एक बेटा अब्बास इस वक्त कासगंज जेल में सजा काट रहा है तो दूसरा और छोटा बेटा उमर अब्बास दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज पिता को देखने आया था।

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च) को हार्ट अटैक से मौत हो गई. बहुत कम लोग जानते हैं कि माफिया मुख्तार एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखता था. मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में 3 जून 1963 को हुआ था. उनके पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था. उनके परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान  के रूप में होती है. मुख्तार अंसारी के परिवार के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. महात्मा गांधी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. वहीं, नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत मिली थी.  बाद में उन्हें महावीर चक्र से नवाजा गया था. मुख्तार अंसारी के पिता भी राजनीति में सक्रिय रहे थे और उनकी छवि भी साफ सुथरी रही. भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख्तार अंसारी के चाचा थे. सिबकतुल्लाह अंसारी दो बार के विधायक रहे हैं. साल 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर और फिर 2017 में कौमी एकता दल के टिकट पर उन्होंने जीत हासिल की. सिबकतुल्लाह अंसारी का एक बेटा है सुहेब उर्फ मन्नु अंसारी. इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर उसने मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीता है.  तीन भाइयों में मुख्तार अंसारी सबसे छोटा है. लेकिन अपराध की दुनिया में मुख्तार अंसारी का नाम बहुत बड़ा है. मुख्तार अंसारी पर यूपी में करीब 52 केस दर्ज हैं. यूपी सरकार की कोशिश मुख्तार अंसारी को 15 मामलों में जल्द सजा दिलाने की थी.  उनकी पत्नी का नाम अफशां है. मुख्तार अंसारी और अफशां के दो बेटे हैं, जिनका नाम अब्बास अंसारी और उमर अंसारी है. अफशां पर यूपी पुलिस ने इनाम भी रखा है. वह लंबे समय से फरार चल रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *