*पति की दुकान को भी नगर पालिका ने हटवाया, परिवार भूखों मरने की कगार पर
*शौचालय में तैनात कर्मचारी के कालम में आनन-फानन में माधुरी की जगह लिखवाया गया किरन
*4 माह से वेतन न मिलने हैं का मामला जांच करने आए नोडल अधिकारी के सामने आया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ के जिला अस्पताल के निकट बने पिंक शौचालय में साफ-सफाई के लिए तैनात सफाई कर्मी महिला माधुरी ने जब विगत 4 महीनों से किसी प्रकार का मानदेय या वेतन न मिलने की शिकायत निरीक्षण करने आयी नोडल अधिकारी शालिनी तोमर से की तो नगर पालिका ने उसकों तैनाती से तत्काल हटा दिया और शौचालय के बाहर लगे तैनात बोर्ड में से उसका नाम हटाकर दूसरी महिला किरन का नाम लिखवा दिया।
विगत तीस वर्षों से चटाईयों आदि की दुकान लगाकर उसके घर के होने वाले गुजारे को भी छीन लिया और दुकान को हटवा दिया। अब महिला व उसका पति बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकरे खा रहे है। इस संदर्भ में भाजपा कार्यालय पर दंपत्ति अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और शिकायत की। जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने तुरन्त नगर पालिका के इंस्पेक्टर आदित्य पाण्डेय से बातचीत की तो उन्होंने ने बताया कि 4 महीने पहले शौचालय बनकर तैयार हुआ था। तब रजनी नाम की महिला को तैनात किया गया था। जबकि माधुरी का कहना है कि जब से शौचालय तैयार हुआ तब से वह वहां पर कार्य कर रही है। यह शौचालय सिर्फ महिलाओं के लिए है। दंपत्ति का कहना था कि नगर पालिका के अधिकारियों ने कहा था कि नोडल अधिकारी के सामने वेतन मिलने की बात कह देना। जब हम लोग झूठ नहीं बोल सकें तो हमें सच बोलने की सजा दी गई है नगर पालिका ने हम लोगों की रोजी-रोटी छीन ली। भाजपा जिला महामंत्री ने दंपत्ति को सहयोग का आश्वासन दिया।
दोपहर में भाजपा जिला कार्यालय पर आवेदनों का क्रम चल रहा था। फतेहगढ़ स्थित पिंक शौचालय में तैनात कर्मचारी माधुरी अपने पति अजय कुमार निवासी गिहार बस्ती लकूला अपनी गुहार लेकर पहुंची व अपना दुखड़ा महामंत्री को सुनाया। माधुरी के पति ने कहा कि जब नियुक्ति नहीं थी तो शौचालय पर लगे तैनाती बोर्ड में माधुरी का नाम कैसे अंकित था। उन्होंने कहा कि कुछ गड़बड़ लग रहा है। वेतन की गड़बड़ी की जा रही है। जब खुलासा होने लगा तो हम लोगों को हटा दिया गया। मेरी दुकान हटवा दी, माधुरी को ड्यूटी से हटवा दिया। उन्होंने कहा कि मेरी दुकान हटवा दी गई तो परिवार का जीवन खतरे में पड़ जायेगा। उन्होंने भाजपा नेताओं से समर्थन की गुहार लगायी।