उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा बवाल हुआ है. पुलिस और PAC के ऊपर पथराव किया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम गद्दिवाड़ा इलाके में ईशा की नमाज के बाद अचानक लोग आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. काफी देर तक पुलिस लोगों को समझाती-बुझाती, लेकिन अचानक से लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पथराव की सूचना पर PAC की एक बटालियन मौके पर भेजी गई, लेकिन नमाजियों ने PAC पर भी पथराव किया. इस पत्थरबाजी में सिकंदराबाद कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिससे एक समुदाय विशेष का गुस्सा फूट पड़ा. गाजियाबाद में ही एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं थीं. इसको लेकर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. हालांकि धीरे-धीरे जब उनके बयान का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया के साथ-साथ सार्वजनिक तौर पर भी लोग उनके बयान का विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं बुलंदशहर जिले में शुक्रवार दोपहर के समय जुमे की नमाज के दौरान तो सबकुछ शांत रहा, लेकिन शाम के समय ईशा की नमाज के बाद समुदाय विशेष का गुस्सा फूट पड़ा. महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे. गद्दिवाड़ा इलाके में बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ जमा हो गई. प्रदर्शन की सूचना पर सिकंदराबाद कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे. काफी देर तक उन्होंने लोगों से प्रदर्शन खत्म करने की मांग की, लेकिन लोग शांत नहीं हुए. प्रदर्शन और पुलिस पर पथराव के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने देर शाम यह जानकारी दी। गाजियाबाद जिले के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद लोग प्रदर्शन कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया सिकंदराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन में कुछ लोग इकट्ठा हुए और नारेबाजी की। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि देर शाम यहां पर कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर पथराव किया और अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी ने कहा कि दोनों प्रकरणों से संबंधित सीसीटीवी फुटेजों को संकलित करके एक-एक व्यक्ति की पहचान की जा रही है और जो भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।