कुर्क कृषि भूमि पर खड़ी सरसों की फसल को किया गया नष्ट

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माफिया की कुर्क की गई कृषि भूमि पर कुछ दबंगोंं ने सरसों की फसल बोकर कब्जा कर लिया। जिसकी जानकारी होने पर राजस्व टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर कुर्क भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट करवाकर जमीन को दबंगों से मुक्त कराया।
ग्राम अर्राहपहाड़पुर के निकट मण्डी व रेलवे क्रासिंग के मध्य भूमि वक्फ हनुमान जी महाराज विराजमान मंदिर बाग नम्बर 436 के नाम से तहसील अभिलेखों में दर्ज है। उक्त भूमि पर माफिया अनुपम दुबे व उसके सहयोगियों द्वारा अपराध करके अर्जित की गई है। जिसे कोतवाली फर्रुखाबाद पर धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में जिला मजिस्टे्रट के आदेश 18 मई 2023 के अनुपालन में तहसीलदार सदर को प्रस्तावक नियुक्त कर उपरोक्त भूमि को उनके स्वामित्व में दिया गया था। 17 नवम्बर को सूचना मिली कि उक्त कुर्क भूमि पर सरसों की फसल खड़ी है। सूचना मिलने पर थाना मऊदरवाजा द्वारा मय फोर्स राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में कुर्क भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट कर कुर्क भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *