संकिसा, समृद्धि न्यूज। रविवार को मामूली बात पर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पर मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने मौके पर पंहुचकर जांच पडताल की। मौके पर पंहुची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। नायव तहसीलदार ने मौका मुयाना किया और शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
रविवार की शाम मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव हथौड़ा निवासी नीरज कश्यप की 19 वर्षिय पत्नी लक्ष्मी ने मौका पाकर कमरे की छत के कुन्डे में दुपट्टे से फांसी लगा ली, जब तक परिजनों ने फांसी के फंदे से नीचे उतारा तब तक लक्ष्मी की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर मायके के लोग मौके पर आ गए और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव में चर्चा है कि रविवार को गंगा दशहरा के पर्व पर लक्ष्मी गंगा स्नान के लिए जाना चाहती थी, लेकिन किसी कारण पति नीरज उसे गंगा स्नान के लिए नहीं ले गया। इसी को लेकर लक्ष्मी ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जबकि जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी मृतिका लक्ष्मी की माता शकुन्तला पत्नी स्व.रामसिंह व्दारा मेरापुर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि छह माह पूर्व मैंने अपनी पुत्री लक्ष्मी का विवाह हिंदुरीत रिवाज के अनुसार नीरज पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम हथौड़ा थाना मेरापुर के साथ किया था। विवाह के बाद से ससुरालीजन अतरिक्त दहेज की मांग करने लगे, मांग पूरी ना होने के कारण इन लोगों ने लक्ष्मी की हत्या कर दी। सोमवार को नायव तहसीलदार ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका की माता शकुन्तला ने दहेज हत्या की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।