कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर सैदपुर खास निवासी धर्मजीत उम्र 70 वर्षीय पुत्र किशनलाल के बेटे रिंकू के अनुसार उसका पिता धर्मजीत खेत पर तंबाकू का काम कर रहा था। इस दौरान उसकी सांस उखडऩे लगी। वह गांव के झोलाछाप डॉक्टर के यहां दवा लेने पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उसके कई इंजेक्शन लगा दिये। जिससे वह अचेत होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन धर्मजीत को कायमगंज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए। जहां डॉक्टर ने धर्मजीत को मृत घोषित कर दिया। जिन्होंने झोला छाप चिकित्सक के ऊपर गलत इंजेक्शन लगाकर मार डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि धर्मजीत प्रधान पुत्र दिनेश कुमार भारती के यहां किराए पर कमरा लेकर रह रहा है। हमारे पिताजी की मौत का जिम्मेदार झोलाछाप चिकित्सक है। घटना की सूचना पाते ही कस्बा चौकी इंचार्ज विद्यासागर तिवारी, कांस्टेबिल विनीत कुमार, कांस्टेबिल सचिन कुमार सहित पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर जांच पड़ताल की। मौत की सूचना पाते ही मृतक की पत्नी उमा देवी सहित आठ बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।