शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव असगरपुर में शौच के लिए घर के बाहर निकली महिला जमुना देवी पत्नी अनोखेलाल के ऊपर आवारा गौवंश ने हमला बोल दिया। वृद्ध महिला द्वारा चीखने चिल्लाने पर परिजन व मोहल्ले के लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आवारा गौवंश पर काबू पाया जा सका। महिला की हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा फर्रुखाबाद के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां महिला जमुना देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। आवारा गौवंश द्वारा महिला के ऊपर हमला किए जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में आवारा गौवंशों द्वारा किसी न किसी के ऊपर आए दिन हमला कर घायल कर देना आम बात हो गई है। वहीं ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि प्रशासन द्वारा आवारा गौवंशों को पकड़ा जाए। जिससे आम आदमी खुशहाल जीवनयापन कर सके।