चार ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर चार ने ही खरीदा पर्चा, चारों निर्वाचित घोषित

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। चार ग्राम पंचायत में सदस्यों की हुई मृत्यु के दौरान रिक्त हुए पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। यह जानकारी आरओ ने दी।
नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलाहदादपुर, ग्राम पंचायत हथौड़ा, ग्राम पंचायत कक्योली, ग्राम पंचायत परिउली खरदाई में एक-एक पंचायत सदस्य कि बीते दिनों मृत्यु हो गई थी। जिस पर चारों ग्राम पंचायत में एक-एक पत्र रिक्त हो गया था। जिस पर शासनादेश के अनुसार चुनाव के लिए डेट फिक्स हुई थी। जिसमें आज पहुंचे चुनाव अधिकारियों ने अपनी टेबिल लगाकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की। नामांकन प्रक्रिया के लिए चुनाव के आरओ बनाये गये जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नीरज गौतम तथा एआरओ के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी, अमर सिंह राणा मौजूद रहे। विकास खंड प्रांगण में पुलिस बल नहीं लगाया गया था और एक-एक नामांकन पत्र ग्राम पंचायत अलाहदादपुर हरजेश पुत्र श्रीकृष्णा, ग्राम पंचायत कक्योली से प्रीति पत्नी श्यामू, ग्राम पंचायत हथौड़ा से अनीता पत्नी पवन धोबी, ग्राम पंचायतपरिउली खरदाई से मोहन पुत्र महावीर यादव ने पर्चा भरा था। इसके बाद चुनाव कर्मचारी निर्धारित समय ४ बजे तक दूसरे प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे, लेकिन दूसरा पर्चा भरने नहीं आया। तब चारों ग्राम पंचायत में एक-एक पर्चा होने पर चारों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। यह जानकारी आरओ जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नीरज गौतम ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *