फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मऊदरवाजा थाने के अन्तर्गत सस्तबलपुर तराई में आठ लोगों को सट्टे की खाईवाड़ी करते गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से सट्टा पर्ची, 34110 रुपये की नगदी व चार मोबाइल तथा अन्य उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला असबलपुर तराई निवासी इरफान उर्फ छोटू पुत्र सुलेमान के घर पर सट्टे की खाईवाड़ी हो रही है। पुलिस ने छापा मारा और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अरोपियों में इरफान उर्फ छोटू, उमेश पुत्र स्व0 वीरेन्द्र, नदीम पुत्र सुलेमान, सारिप पुत्र स्व0 लालमिया, नासिर पुत्र सकील, राजू खां पुत्र जाकिर अली, मोहसिन पुत्र रब्बन, सनी सैनी पुत्र सुभाष चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो सटोरियां फरार हो गये। जिनमें राजेश बाथम निवासी पक्कापुल, राहुल अग्निहोत्री पुत्र नामालूम निवासी पल्ला है। आरोपियों के पास से 34110 रुपये की नगदी, पेन, पटरी आदि सट्टा से संबंधित सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी इरफान उर्फ छोटू पर 14 मुकदमे दर्ज है, अन्य की जानकारी की जा रही है। सैनी पर दो, उमेश पर तीन, नासिर पर एक, सारिप पर एक, नदीम व मोहसिन पर एक-एक मुकदमा दर्ज है अन्य की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अशोक कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी की संयुक्त टीम मौजूद रही। एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आठ सटोरियों को हजारों की नगदी सहित किया गिरफ्तार
