शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक मंगलवार ११ जून को थाना पुलिस ने मु0अ0सं0 103/24 धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सरजुन पाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी हत्सरी थाना अलीगंज जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि दिनांक 05.06.2024 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना शमसाबाद पर मु0अ0सं0 103/2024 धारा-363, 366 भादवि बनाम सुमित आदि 07 नफर पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में अपह्रता (वादी की बहन) की सकुशल बरामदगी की गई। पीडि़ता के बयान अन्तर्गत धारा 161, 164 सीआरपीसी व मेडिकल परीक्षण आदि साक्ष्य से अभियुक्त सरजुन पाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी हत्सरी थाना अलीगंज जनपद एटा का नाम प्रकाश में आया। जिसको दिनांक 11.06.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष बलराज भाटी, उ0नि0 संतोष कुमार, का0 विकास कुमार मौजूद रहे।