फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से तीन वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस कर्मिया ने अपने हमराहों के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर चोरी के मुकदमे में वांछित शक्तिमान पुत्र ब्रजेश निवासी देवरामपुर थाना कादरीगेट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध अशोक कुमार, उपनिरीक्षक सुबोध यादव ने अपने हमराहों के साथ मुखबिर की सूचना पर धारा 376, 328, 504, 506 में वांछित अभियुक्त योगेन्द्र कुशवाहा उर्फ छोटू पुत्र राजेन्द्र कुशवाहा निवासी 1396 हनुमन्त बिहार थाना हनुमनत बिहार कानपुर को फर्रुखाबाद रेलवे पुलिस चौकी के पास बने शनि देव मंदिर के सामने सड़क से गिरफ्तार कर लिया। तीसरी ओर शमशाबाद पुलिस अपने हमराहों के साथ अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना में वांछित आरोपी अन्नू पुत्र शिव प्रकाश निवासी समसपुर भिखारी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।