अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना पुलिस ने 24 घंटे में शातिर चोरों के गिरोह को माल सहित पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में बीते दिवस दो अल्टरनेटर चोरी कर लिए गए थे। जिसकी सूचना पीडि़त ने थाना पुलिस को दी थी। इसके उपरांत पुलिस सक्रिय हुई और क्षेत्र में मुखबिरों का जाल बिछा दिया। मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी अमृतपुर चौकी इंचार्ज विमल कुमार, उप निरीक्षक कल्लू सिंह, हरेंद्र सिंह आदि लोगों ने ग्राम राजपुर में मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर एक टेंपो और उसमे बैठे पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। जब उनकी छानबीन की गई तो उनके पास से एक टूटा हुआ अल्टीनेटर, बिजली की मोटर, तांबे के खुले तार के बंडल, एक प्लास, लोहे की छेनी, एक राड और टैक्सी यूपी76टी 6696 बरामद हुई। जब चोरों से जानकारी की गई तो उन्होंने फर्रुखाबाद के कादरीगेट थाना क्षेत्र के लकूला निवासी रवि उर्फ चाऊआ गिहार, गुलशन गिहार, सौरभ गिहार, साहिल गिहार, शीलू गिहार बताया। इन लोगों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 24 घंटे में पुलिस द्वारा शातिर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करना एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। कानूनी कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा धारा-114/24 व 303 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।