उप निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर दो जुआरियों को दबोच लिया, लेकिन लोगों की जुबान पर चर्चा है कि आखिर वो कौन शख्स था जो अवैध असलाह लहराकर रंगदारी में पचास हजार देने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र की गंगा कटरी के गांव जैतपुर में मुखबिर की सूचना पर शमशाबाद थाना पुलिस ने छापा मारा। बताते हैं जैतपुर में स्थित एक विद्यालय के निकट निर्माणाधीन बाउंड्री जहां फड़ लगाकर जुआरी जुआ खेल रहे थे। उपनिरीक्षक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार शमशाबाद थाने के उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मिर्जापुर बॉर्डर के निकट वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी विद्यालय की बाउंड्री के निकट जुआरी जुए का फड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं। कुछ दूरी पर मुखबिर द्वारा इशारा देकर पुलिस को अवगत कराया, तो पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों में संजू पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी जैतपुर की जामा तलाशी में 830 रुपए बरामद हुए। वहीं मुनेंद्र पुत्र नवाब सिंह निवासी उपरोक्त की जामा तलाशी में 970 रुपए बरामद हुए। एक अखबारी कागज तथा ताश की गड्डी बरामद हुए। हालांकि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के परिजनों को अवगत करा दिया। इसके बाद उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। स्थानीय लोगों में चर्चाये हंै विगत दिनों पूर्व यहां जुए के फड़ के पास एक ऐसे व्यक्ति को देखा गया था जिसके हाथ में नाजायज असलाह था। वह गाली-गलौज करते हुए 50,000/- रुपये की रंगदारी देने की मांग कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। हालांकि उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। अफसोस आखिर वह व्यक्ति कहां गया जो वायरल वीडियो में आम लोगों को जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि शमसाबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी करके दो आरोपियों को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लोगों का कहना था आखिर वो व्यक्ति कौन था जो हाथों में तमंचा लहराकर रंगदारी की मांग कर रहा था, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। यह मामला नगर क्षेत्र की आम जनता की जुबान पर ख़ास चर्चा का विषय बना हुआ है।