ग्रामीणों ने बस को पकड़ा, चालक-परिचालक पुलिस हिरासत में
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर लगने से प्रधान घायल हो गया। ग्रामीणों ने दौडक़र बस को पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना देकर उसके सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रजलामई निवासी ग्राम प्रधान संजीव कुमार उस वक्त एक सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जब बाइक द्वारा घर वापस लौट रहे थे। गांव के सामने गुजरते समय फर्रुखाबाद से एटा जा रही एटा डिपो की बस के चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। जिससे ग्राम प्रधान बाइक सहित सडक़ पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भागने की कोशिश कर रहे बस चालक को ग्राम खुडऩाखार के निकट दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों को देख चालक परिचालक मौके से फरार हो गये। दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। जिस पर शमशाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। ग्रामीणों की मानें तो शमशाबाद थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया। घायल ग्राम प्रधान संजीव कुमार को परिजन निजी वाहन द्वारा उपचार के लिए शमशाबाद ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्राइवेट वाहन द्वारा फर्रुखाबाद ले गए। वहीं समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी था। उधर बस चालक हरसिंहपुर गोआ निवासी कुंजबिहारी ने बताया कि वह परिचालक प्रबल के साथ फर्रुखाबाद से एटा जा रहे थे। खुडऩा धमगमा में अज्ञात बोलेरो सवार लोगों ने बस के आगे गाड़ी लगाकर बस रोक ली और एक्सीडेंट करने की कहकर तोडफ़ोड़ की और मारपीट शुरू कर दी। बस में बैठी सवारियों ने उसे बचाया। मारपीट करने वाले लोग परिचालक प्रबल से बैग छीनकर मौके से भाग गए। बस में 85 सवारिया बैठी थी और बैग में 27000 रूपये की नगदी और मशीन थी। फर्रुखाबाद डिपो अनुबंधित बस चालक ने थाना पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।