दोनों ओर से दी गयीं तहरीर, मंदिर की सम्पत्ति कब्जा करने का लगाया आरोप
दूसरे पक्ष ने मंदिर में घुसकर 40 बोरी गेहूं, 50 बोरी धान चोरी करने की दी तहरीर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। रामताल मंदिर के महंत, पुजारियों ने भोलेपुर हनुमान मंदिर के महंत के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह मंदिर की सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। महंत व पुजारियों ने जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कक्यिोली में प्राचीन रामताल आश्रम मंदिर के नाम से भव्य मंदिर बना है। मंदिर का कार्यकाल इतिहास में भी दर्ज है। बताते चलें की एक बार मंदिर पर भंडारा हुआ था जिसका पूरे क्षेत्र के आसपास के जिलों में भी निमंत्रण भेजा गया था। जब मंदिर पर भंडारा चल रहा था तभी घी निपट गया था, तभी मंदिर के श्रद्धालुओं तथा पुजारी में एकदम सन्नाटा छा गया और उन्होंने अपने महंत को बताया, तो उन्होंने अपने सभी भक्तों को बताया कि जब भंडारे का घी चूक गया है तो रामताल मंदिर से भरवा लो। बाद में वापस कर देना। यह बात सुनकर वहां के पुजारी तथा भक्तगण रामताल आश्रम के तालाब से पानी भरकर कढ़ाई में डालने लगे और कढ़ाई में देसी घी की तरह पूड़ी बनाने लगीं। जिसका सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आनंद उठाया तब से मंदिर इतिहास में दर्ज हो गया। वहीं आज इस मंदिर के पुजारी व भक्तों ने थाने में फतेहगढ़ भोलेपुर हनुमान मंदिर के महंत बाबा मोहन दास पर आरोप लगाते हुए मंदिर की संपत्ति कब्जा किये जाने की बात कही तथा सभी संत थाने पर तहरीर देने गए। सभी संतजनों ने बताया कि वह बाबा बालक दास के चेले हैं तथा उनके मर जाने के बाद उनके स्वर्गवासी होने के बाद वह मंदिर के सभी कामों पूजा अर्चना गौ सेवा कृषि आदि सभी कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं और मंदिर परिसर में रहकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। तहरीर में रामदास पुजारी, कन्हैया दास पुजारी, बाबा सूरज दास, बाबा गंगादास, रमेश दास, अभय रामदास सहित सभी महंत बाबा बालक दास के चेला शामिल हैं। थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही।
वहीं दूसरी ओर नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित आश्रम रामताल मंदिर निवासी पुजारी लक्ष्मीकांत चेला स्वर्गीय बाबा बालकदास ने थाने में दी तहरीर में बताया बीते दिन 9.11.2024 की रात को अमर सिंह निवासी ग्राम कक्योली, यादराम बसंतापुर, रमेशदास पुत्र नरेश चंद्र निवासी ग्राम कक्योली, कन्हैया दास निवासी ग्राम वीरपुर ने मंदिर में घुसकर 40 बोरी गेहूं, 50 बोरी धान मंदिर में घुसकर चोरी कर लिये तथा मंदिर में रखा चढ़ावे का धन तथा घंटे चोरी से भर ले गए। तब पीडि़त ने इस बात की थाना पुलिस को तहरीर दी है। इससे साफ जाहिर हो गया है की दोनों पक्ष से साधु संत मंदिर की संपत्ति कब्जा किये जाने की कोशिश कर रहे हैं, तभी दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने बताया कि मामला गंभीर है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और उन्हीं के निर्देशन में कार्रवाई की जाएगी।