फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गलत साइड से आ रहे ई-रिक्शा से स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिससे शिक्षिका का सिर फट गया और वह घटना स्थल पर लहूलुहान होकर बेहोश हो गयी। राहगीरों ने घायल शिक्षिका को भोलेपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया।
गायत्री इंटरनेशल स्कूल की गाड़ीखाना निवासी शिक्षिका सौम्या सक्सेना पुत्री निशीत सक्सेना स्कूटी से स्कूल जा रही थी। भोलेपुर हनुमान मंदिर के निकट गलत साइड से आ रहे ई-रिक्शा ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार शिक्षिका सौम्या सक्सेना का सिर फट गया और वह लहुलूहान होकर सडक़ पर बेहोश हो गयी। आसपास के लोगों ने घायल शिक्षिका को भोलेपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया और फोन द्वारा सूचना परिजनों को दी। सूचना पर आनन-फानन में परिजन पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि शिक्षिका सौम्या के सिर में पांच टांके आये और उसका सिटी स्कैन कराया गया।