अधिकारियों को देख सडक़ पर बिखरे सामान को समेटने लगे दुकानदार
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह व अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने नगर अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान लोग सडक़ों पर बिछाये सामान को समेटने में जुट गये। लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान काटे गये। वहीं एक दुकानदार से 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। नगर को अतिक्रमण से निजात और जाम की समस्या को कम करने के लिए उपजिलाधिकारी नगर पालिका प्रशासन ने पूरे दिन नगर के ट्रान्सपोर्ट चौराहे से पुल गालिब पुलिया तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा। कायमगंज उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, अधिशाषी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने नगर के ट्रान्सपोर्ट चौराहे पर अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान वहाँ पर खड़ी रोडवेज बस का भी चालान काटा। वहीं नगर के अशोक की लाट के चबूतरे को छोटा करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ट्रान्सपोर्ट चौराहे से भगवती टाकीज तक अभियान चलाया। उन्होंने फल विक्रेता व मूंगफली विक्रेता सहित पाँच लोगों के चालान काटे। इसके बाद उन्होंने गल्ला मन्डी चौराहे पर पहुँचकर अमन राठौर पुत्र उमेश राठौर निवासी नोनियमगंज की परचून की दुकान से 315 बोर के दो खोखा कारतूस बरामद किए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ने दोनों खोखे अपने कब्जे में लिए। इसके बाद उन्होंने 10 दुकानों के चालान कटे। इस दौरान उन्होंने एक दुकानदार का पाँच हजार का चालान काटा। वहीं एक दुकानदार से एक किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की। अतिक्रमण अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह सहित नगर पालिका बाबू रामभुवन यादव, सफाई नायक विजेन्द्र, रवि सहित अन्य नगर पालिका कर्मचारीगण मौजूद रहे।