मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कस्बा मोहम्मदाबाद के नवाबगंज रोड पर स्थित रोहिला रेलवे अंडरपास के अंदर लगभग 3.15 मिनट पर सूचना मिली कि लगभग 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध शव पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंचे अपराध निरीक्षक लक्ष्मी नारायण ने बताया की वृद्ध के पास से एक कीपैड फोन मिला है जो कि बंद है। साथ ही बताया की वृद्ध के सर में चोट है तथा बाएं पैर में चोट है। वृद्ध ने काली लोअर जिस पर सफेद पट्टी डेनिम कलर की शर्ट तथा नीली जैकेट व दाएं पैर में कपड़े का जूता पहने था। घटना पर पहुंचे क्राइम इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जिससे ये हादसा हुआ। घटना की जानकारी जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी संजीव कुमार ने डायल 108 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाया गया। जहां डॉक्टर मोहित यादव ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर मोहित यादव कोतवाली मोहम्मदाबाद में सूचना दी। पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त में जुटी है।