फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजसेवी विकास राजपूत ने बंथल शाहपुर में हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने चार महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
विकास राजपूत ने पत्र में लिखा की कि पीडि़त पिता, जिनके दोनों बेटों के रहस्यमयी परिस्थितियों में कुएं में शव मिले थे। तब से लगातार पीडि़त परिवार न्याय की मांग कर रहा हैं। हालांकि, अब तक इस मामले को महज़ एक हादसा बताया जा रहा है, जबकि पीडि़त पिता ने नामज़द शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सवाल उठाया गया कि आखिरकार पुलिस महकमा इस गंभीर मामले में अब तक मौन क्यों है और जांच में देरी की क्या वजह है। विकास राजपूत ने पुलिस महानिदेशक से इस मामले का तुरंत संज्ञान लेने और पीडि़त पिता को न्याय दिलाने की मांग की है। यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है और समाज के कई वर्गों से जल्द से जल्द न्यायिक कार्रवाई की मांग उठ रही है।