फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ठेकेदार की पत्नी के साथ सरेराह टप्पेबाज उनके पास से नकदी व जेवरात तथा मोबाइल लेकर चंपत हो गये।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट के ग्राम नरायनपुर निवासी उमेश चन्द्र राजपूत आरईएस विभाग में पूर्व में ठेकेदारी करते थे। उनकी पत्नी गीता देवी घर से बाजार जाने के लिए निकलीं। वह जैसे ही गाँव से निकल कर इटावा-बरेली हाईवे पर चढ़ीं तो उन्हें एक टप्पेबाज मिला। उसने कहा की तुम्हारे घर में परेशानी चल रही है। गीता देवी को बातों के जाल में फंसा लिया। कुछ दूर बाद रिलायंस पम्प के निकट बेबर रोड पर टप्पेबाज का दूसरा साथी भी मिला। दोनों ने मिलकर गीता देवी को अपने जाल में फंसा लिया और कहा कि उनके परिवार में समस्या चल रही है। लिहाजा वह अपने कानों के कुंडल व गले की चेन भी निकाल दें। महिला गीता देवी टप्पेबाजों की बात में आ गयी। जिससे टप्पेबाजों ने महिला को बेबर रोड पर दस कदम चलने को कहा। जब महिला दस कदम चलकर वापस लौटी तो टप्पेबाज गायब थे। टप्पेबाज महिला के कुंडल, चेन, मोबाइल व कुछ रूपये भी लेकर फरार हो गये। सूचना मिलने पर कोतवाल सत्यप्रकाश, सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने तहकीकात की। कोतवाल फतेहगढ़ सत्यप्रकाश ने बताया कि जांच की जा रही है। जाँच के बाद कार्यवाही होगी।