उन्नाव। बिछिया बाजार में बेल्डिंग की दुकान तेज धमाके के साथ आग लग गयी। अंदर बैठे बिजली विभाग में संविदा पर तैनात एसएसओ और उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान एसएसओ की मौत हो गई। जबकि उसके साथी की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुरवा कोतवाली के गांव बिछिया बाजार में गुड्डू की अपनी मार्केट है। इसमें वह वेल्डिंग की दुकान किए है। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे बिजली विभाग में एक ठेका कंपनी के माध्यम से संविदा पर एसएसओ (सब स्टेशन अफसर) के पद पर तैनात दोस्त सुनील गौतम (40) गांव के ही संजय (35) के साथ उससे मिलने पहुंचे। दोनों दुकान में पीछे गोदाम की तरफ बैठकर लैपटॉप पर कुछ काम करने लगे। जबकि गुड्डू दुकान के बाहर ग्रिल का काम कर रहा था, तभी अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ और आग फैल गई। अंदर फंसे सुनील और संजय को गंभीर हालत में निकाला और बाइक से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई।घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह और एफएसओ शिवराम भारती पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने जांच की। दुकान में काफी मात्रा में अधबने गोले और अनार मिले, दीवारों पर भी बारूद के अवशेष मिले। पुलिस ने मामले की जांच की।