छात्र ने दिनदहाड़े मां की हत्या कर हो गया फरार

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदिनवापुर गांव में मंगलवार को एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सातवीं कक्षा के दो छात्रों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसकी कीमत एक छात्र की मां को जान देकर चुकानी पड़ी. घटना मंगलवार दोपहर जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदीनपुरवा गांव की है. बताया जा रहा है कि जानकारी होने पर भारी पुलिस फोर्स के साथ एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे फॉरेंसिंक टीम ने साक्ष्य संकलन करते हुए शव को कब्जे में लिया. वहीं पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुट गई है. जाफरगंज थाना  के रामदीनपुरवा कंपोजिट में कक्षा सात के छात्र मोनू (12) का आठवीं के एक साथी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि आठवीं के छात्र ने मोनू के साथ जमकर मारपीट की. विद्यालय के बाद घर पहुंचे मोनू ने मां रानी देवी (30) से शिकायत की तभी आरोपी छात्र अचानक आता दिखा. गांव के ही रहने वाले आरोपी छात्र के पिता पानीपूरी का ठेला लगाता है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उसकी गैर मौजूदगी में आरोपी ही ठेला लेकर जा रहा था. जैसे ही मोनू के घर के पास से वह गुजरा तो उसकी मां ने उसको रोक कर मारपीट का कारण पूंछा. बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय आरोपी छात्र को रोकना उसके लिए काल बन गया. पानीपूरी के ठेले से प्याज काटने का चाकू निकाला और महिला की ओर लपका. जब तक रानी देवी कुछ समझ पाती तब तक आरोपी ने गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. देखते ही देखते खून से पूरी जमीन लाल हो गई. मोनू मां की हत्या देख जोर-जोर रोने लगा. तभी मौका पाकर आरोपी छात्र फरार हो गया.  वहीं एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *