कमालगंज, समृद्धि न्यूज। खेल-खेल में गुब्बारा गले में फंसने से कक्षा २ के छात्र की मौत हो गयी। सूचने मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव बहोरा निवासी जबर सिंह का 7 वर्षीय पुत्र जगतराम रोज की तरह अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढऩे गया था। वह कक्षा २ का छात्र था। इंटरवल के समय खेल-खेल में गुब्बार फुलाने के चक्कर में गुब्बारा उसके मुंह में चला गया। अध्यापक ने बताया कि जैसे ही इंटरवल की घंटी लगी, वैसे ही बच्चा पानी पीने के लिए नल पर गया। जहां पर वह गिर गया। जब हमने देखा, तो उसको उठाया। जिस पर वहां मौजूद बच्चों ने बताया कि इसके मुंह में गुब्बारा चला गया है। इसके बाद उसके परिवारीजनों को सूचना दी तथा एंबुलेंस को बुलवाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में ही बच्चों ने दम तोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक बच्चे के परिवार में हाहाकार मच गया। इधर स्कूल में बच्चों की हुई मौत की सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल मौके पर पहुंचे तथा उनके साथ में कई अध्यापक भी मौके पर पहुंचे। जिसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को दी। सूचना पाते ही बीएसए गीतम प्रसाद, डीसी नागेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौके पर पहुंचे। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही सांसद मुकेश राजपूत तथा एसडीम संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी, लेखपाल अभय त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता जबर सिंह ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करते हैं। उनके चार पुत्र और दो पुत्री हैं। जिसमें आज एक पुत्र की मौत हो गई। वहीं पुत्र की मौत से मां सीमा देवी सदमें में आ गई तथा भाई दीपक, दिनेश, अंश, बहन नीलम और लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा तथा पोस्टमार्टम हाउस के लिए भिजवाया इस मौके पर ग्राम प्रधान इंद्रेश कुमार सहित कई अध्यापक तथा पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा।