फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्जी बैनामा करने आए एक गिरोह को सब रजिस्ट्रार रविकांत यादव ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।
शनिवार को तहसील सदर के उपनिबंधक कार्यालय में फर्जी बैनामा करने आए एक गिरोह को सब रजिस्ट्रार ने बयान लेते समय शक होने पर तब पकड़ लिया जब जमीन बेचने वालों के आधार कार्ड का ऑनलाइन सत्यापन कराया गया, तो सभी विक्रेता फर्जी निकले। रजिस्ट्रार ने थाना मऊदरवाजा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरोह के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। जिसने पूछताछ की जा रही है। सब रजिस्ट्रार रविकांत यादव ने बताया कि शनिवार को ग्राम लखरौआ की भूमि गाटा संख्या 229 व 994 रकवा 0.05430 का स्नेहालता भदौरिया पत्नी महेश सिंह, सुजीत कुमार सिंह व सुनील कुमार सिंह फर्जी विक्रेता बनकर बैनामा कर रहे थे। बयान लेने के दौरान शक होने पर उनके आधार कार्ड का ऑनलाइन सत्यापन किया, तो पता चला इन सभी के नाम फर्जी हंै। सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी सब रजिस्ट्रार ने फर्जी बैनामा करने वालों को पकड़ा था।