घटना के बाद से परिजनों में मचा कोहराम
कम्पिल/कायगमंज, समृद्धि न्यूज। बोर्ड में तार लगाते समय बालिका करंट लगने से चिपक गयी। बचाने आये ताऊ को भी बिजली ने पकड़ लिया। स्वजन ताऊ को गम्भीर हालत में सीएचसी कायमगंज ले गये। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही स्वजन बिलखने लगे।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी रशीद की पांच वर्षीय पुत्री शहनाज गुरूवार दोपहर पंखे के तार को बोर्ड में लगाते समय करंट से चिपक गयी। भतीजी को बचाने के प्रयास में ४० वर्षीय ताऊ शाबिर हुसैन ने भतीजी को छुड़ा लिया, लेकिन स्वयं करंट से चिपक गए। स्वजनों ने आनन-फानन में तार को काटकर उन्हें छुड़ाया, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। स्वजन ने उन्हें सीएचसी कायमगंज मे भर्ती करवाया। जहां डॉ0 विपिन कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक साबिर हुसैन की माँ नूरजादी व पत्नी शरीना बिलखने लगी। मृतक के तीन पुत्र मुशर्रफ, जाकिब व सलमान व चार पुत्रियां मीना, रुखसाना, करीना, करिश्मा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पीएम हेतु भेज दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के 7 बच्चे हैं। मशरर्फ 20, जाकिर 18, मीना 16, सलमान 14, रुखसाना 12, करीना 10 व करिश्मा 8 साल की है। अभी किसी बच्चे की शादी नहीं हुई है। मृतक पांच भाइयों मे सबसे बड़ा था।