Headlines

सडक़ हादसे में शिक्षक की मौत, मचा कोहराम

संकिसा/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सडक़ हादसे में शिक्षक शाहरुख खान की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। करीब 30 वर्षीय शाहरुख खान जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद शहीद निवासी अशफाक खान का पुत्र था। हाल में वह कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एस0एन0एम0 इन्टर कालेज के पीछे नई कालोनी में रह रहा था।
शाहरूख खान जनपद बदायूं विकास खण्ड उसावां के प्राथमिक विद्यालय मोइनुद्दीनपुर में शिक्षक पद पर कार्यरत थे। शिक्षक शाहरुख खान गुरुवार को अपने घर से बाइक द्वारा मोइनुद्दीनपुर विद्यालय जा रहे थे। जब वह मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदुइया पानी टंकी के सामने से गुजर रहे थे उसी समय आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में लोड लोहे के पाइप से शिक्षक का सिर टकरा गया। जिससे वह सडक़ किनारे जा गिरे और वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक को एम्बुलेंस से सीएचसी कायमगंज ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। अचरा चौकी इंचार्ज आनंद शर्मा ने मौके पर पंहुचकर घटना की जांच पड़ताल की और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और शाहरुख के शव को देखकर बुरी तरह रोने चिल्लाने लगे। अचरा चौकी प्रभारी आनंद शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के कब्जे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *