सीतापुर में एक नाबालिग को रैनबसेरा के ठेकेदार व उसके कर्मचारी ने शौचालय में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। वहीं पुलिस ने दुष्कर्म की बात से इन्कार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जनरल स्टोर के मालिक दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उसकी 11 साल की पुत्री बुधवार की दोपहर दो बजे घर से दुकान आ रही थी। वह रैन बसेरा के पास से गुजरी तो ठेकेदार विमल कुमार व वहां के कर्मचारी राहुल ने उसको पकड़ लिया। मुंह दबाकर उसे शौचालय में ले गये। दो बजे से लेकर आठ बजे तक शौचालय में ही बंद रखा। आरोप लगाया कि इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया। वहां से किसी तरह छूटने के बाद घर पहुंची किशोरी ने मां से पूरी बात बताई। इस पर मां ने थाने में ठेकेदार व उसके कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी। मामले के विवेचना अधिकारी मेवालाल मौर्य ने बताया कि दुष्कर्म की बात किशोरी के परिजनों ने तहरीर में नहीं लिखी है। किशोरी को छह घंटे बंधक बनाने की बात बताई सामने है इसी आधार पर राहुल के खिलाफ बंधक बनाने और उसके ठेकेदार विमल के खिलाफ सहयोग करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी के बयान हो चुके हैं, विवेचना जारी है।