परिजनों ने डाक्टर पर गलत इलाज करने का लगाया आरोप
पुलिस ने डाक्टर को लिया हिरासत में, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। ट्यूबवेल में नहाते समय किशोर की अचानक हालत बिगड़ गयी। जिससे उसकी आंख की अचानक रोशनी चली गयी। परिजन कस्बे के एक चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज के ग्राम उगरपुर निवासी रामआसरे कठेरिया पुलिस विभाग में चौकीदार है। उसका १६ वर्षीय पुत्र शिवा शाम 4 बजे ट्यूबवेल पर नहा रहा था, तभी उसकी अचानक तबियत खराब हो गयी और आंखों की रोशनी चली गयी। जिस पर ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उसे कस्बे में ही स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर अंकित वर्मा ने उसका उपचार शुरु किया और उसके कई इंजेक्शन लगाये। जिससे उसकी हालत और बिगड़ गयी। जब तक परिजन उसे लेकर कहीं और चिकित्सक के पास जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि डाक्टर के गलत उपचार के कारण मेरे पुत्र की मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सक को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक पुलिस हिरासत में था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक कक्षा 8 का छात्र था। छात्र की मौत के बाद मां ओमश्री व भाई श्यामू तथा बहन शुगम का रो-रोकर बुरा हाल था।