ट्रक की टक्कर से खंदक में गिरा टेंपो, सवारियों में मचा हडक़ंप

अग्निशमन कार्यालय के कर्मचारियों ने सवारियों को निकाला
नौ सवारियों सवार थीं, एक की हालत गम्भीर, लोहिया रेफर
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। राजेपुर थाना के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समीप हरिहरपुर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेंपो चालक टेंपो से नियंत्रण खो बैठा और टेंपो खंदक में जा गिरा। इसमें सवार नौ लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग पर जेएसए टेम्पो अमृतपुर की तरफ से फर्रुखाबाद जा रहा था। जिसमें 9 सवारियां बैठी हुई थीं। सुबह 8 बजे के करीब पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सवारियों में हडक़ंप मच गया और टेंपो उछलकर सडक़ किनारे पानी भरे खंदक में जा गिरा। खंदक में जलकुंभी होने के कारण सवारियों को अधिक चोटें नहीं आई। पास में ही अग्निशमन कार्यालय है। अग्निशमन कार्यालय पर मौजूद कर्मचारियों ने जान पर खेलकर सभी नौ लोगों को बाहर निकाला। पांच घायलों को सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया। कई घंटे के बाद जेसीबी से खिंचवाकर क्षतिग्रस्त टेंपो को बाहर निकलवाया गया। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अक्षय कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायल होने वाले लोग सर्वेश व मंजू निवासी अमैयापुर, आसाराम निवासी बिचपुरिया, राजारानी व जगपाल निवासी गूजरपुर आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *