फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में लाखों टैबलेट और एक्सपायरी इंजेक्शन मिलने व साफ-सफाई न होने की शिकायत जांच में सही पाये जाने पर फार्मासिस्ट निलंबित कर दिया गया, साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजर की सेवा समाप्ति की कार्यवाही गयी है तथा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का चार्ज छिन गया है। बताते चले कि बीते एक दिन पूर्व भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सांसद को लाखो टैबलेट और एक्सपायरी इंजेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य में गंदगी का अंबार मिला था। जैसे लग रहा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है कि या कूड़ा घर। सांसद ने डीएम से मजिस्टे्रट जांच कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बरौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच पड़ताल की। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रजन गौतम ने बताया कि की गई जांच में शिकायत में सभी आरोप सही पाये गये। रंजन गौतम ने बताया कि एक्सपायरी दवा मौके पर मिली और जहां से मरीजों को दवा वितरण की जाती है वहां पर भी एक्सपायरी दवा रखी मिली। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट संजीव को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। केंद्र प्रभारी डॉक्टर अनुनय की लापरवाही उजागर होने पर उन्हें चार्ज से हटा दिया गया है। सफाई न होने और गन्दगी मिलने पर सफाई कर्मचारी के निलंबन की कार्यवाही की गई हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर विनीता ने बिना नियुक्ति के तीन महिलाओं की आशा के पद पर तैनाती कर दी थी। इस मामले में विनीता की घोर लापरवाही उजागर हुई। प्रोजेक्ट मैनेजर विनीता की सेवा सम्पति के लिए कार्यवाही की गई है।