शव देखते ही परिजनों में मचा कोहराम
कंपिल, समृद्धि न्यूज। घर से सवारियां ढोने की बात कहकर निकला युवक बूढ़ी गंगा में कूद गया। स्वजनों ने युवक की शिनाख्त की। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पंद्रह घण्टे बाद शव को बाहर निकाला। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। पुलिस ने शव पीएम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मांझगांव पूर्व निवासी बालकराम का 27 वर्षीय पुत्र दुर्वेश ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार देर रात दुर्वेश पत्नी राखी से सवारियां छोडक़र आने की बात कहकर घर से निकल आया। कुछ समय बाद युवक गांव राईपुर चिनहटपुर के निकट पुलिया पर ई-रिक्शा से पहुंचा। उसने ई-रिक्शा को पुलिया पर खड़ा कर बूढ़ी गंगा में कूद गया। पुलिया पर बैठे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की। स्वजनों ने ई-रिक्शा को देखकर युवक की शिनाख्त की। मंगलवार सुबह ११ बजे पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मश्क्कत के बाद शव को बाहर निकाल लिया। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। पुलिस ने शव पीएम हेतु भेज दिया। मृतक के एक दो वर्षीय पुत्र वशु है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। स्वजन मौत का कारण स्पष्ट नहीं कर सके।