दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा, की अभद्रता

चौकी से लेकर एसपी से लगा चुकी गुहार, नहीं मिला न्याय
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ट्रैक्टर धीरे चलाने की बात कहने पर दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर अभद्रता की। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला अरुणा पत्नी अजीत ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह नगला बाग थाना कोतवाली फतेहगढ़ की निवासिनी है। दिनांक06.11.2024 की शाम 6.30 बजे करीब पीडि़ता की भतीजी पूजा घर के बाहर बैठी थी, तभी रिंकू पुत्र कमलेश निवासी नगला पजाबा ट्रैक्टर लेकर लापरवाही व तेजी से चलाते हुए आ रहा था। जब पूजा ने कहा कि ट्रैक्टर धीरे से चलाओ, इतने में ट्रैक्टर रोककर रिंकू उतरकर आया और पूजा को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट करने लगा। उसके साथ मुकुल, किशन व गोपी पुत्रगण अखिलेश निवासीगण नगला बाग भी साथ थे। वह भी पूजा के साथ मारपीट करने लगे। पीडि़ता ने उक्त घटना के संबंध में थाने में प्रार्थना पत्र दिया। जिसकी जानकारी होने पर उपरोक्त लोग रिंकू, मुकुल, गोपी, किशन पुत्रगण अखिलेश, ईलू पुत्र टेनीलाल उर्फ अनिल आदि पुत्र दलजीत पीडि़ता के दरवाजे पर रात्रि लगभग १०.३० बजे आकर दरवाजा पीटने लगे। जिस पर पीडि़ता ने पूछा कि कौन है। जब दरवाजा खोला, तो उपरोक्त लोग जबरदस्ती पीडि़ता के घर में घुस आये और गाली-गलौज कर कहने लगे पुलिस में रिपोर्ट करती है। उपरोक्त लोग पूजा, मुकेश, शिवांगी पुत्री रामू के साथ मारपीट करने लगे। उपरोक्त लोग नशे में थे। पूजा के साथ रिंकू व मुकुल ने छेड़छाड़ भी की। आसपास के लोगों के आने पर उपरोक्त लोगों ने बाहर निकलकर घर में ईंट पत्थर फेंकना शुरु कर दिया तथा कहा कि आज सालों को मार डालेंगे। भीड़ एकत्र होने पर उपरोक्त लोग यह कहते हुए चले गये कि आइंदा पुलिस से शिकायत की, तो अंजाम बुरा होगा। पूजा, मुकेश व शिवांगी के काफी चोटें आयी हैं। पूजा ने बताया कि उपरोक्त लोग उसके कान में पहना झाला भी उपरोक्त लोग ले गये हैं। उक्त लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं तथा कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। पीडि़त महिला का कहना है कि वह चौकी पर गयी, लेकिन उसकी पुलिस ने एक नहीं सुनी। तब पीडि़ता ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अभी तक उपरोक्त दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *