टकोरा व तमंचा लेकर घुसे दबंगों ने महिला का गला दबाकर धमकाया, मौत

गुस्सायी पुत्री ने शव को थाने के गेट पर रखकर किया जमकर हंगामा
पुलिस को सुनाईं खरीखोटी, 4 अगस्त के प्रा0प0 पर नहीं की थी कार्यवाही
थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने व कार्यवाही करने के आश्वासन पर शांत हुई
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। जमीनी विवाद के चलते परिवारीजनों ने टकोरा व तमंचे से लैस होकर घर में घुसकर महिला का गला दबाकर धमकाया। जिससे महिला अचेत हो गयी। उसे कानपुर ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। घटना से गुस्सायी पुत्री ने शव को थाना गेट पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस को खरी खोटी सुनाईं। बोली यदि पुलिस कार्यवाही करती, तो यह घटना घटित नहीं होती। थानाध्यक्ष ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर पीडि़ता शांत हुई।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव श्रृंगीरामपुर निवासी संगीता पुत्री दिनेश दत्त शुक्ला ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की पीडि़ता के पिता ने 1 अगस्त को जिलाधिकारी को जमीनी विवाद से संबंधित एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसको लेकर कल गांव में जांच करने के लिए कुछ अधिकारीगण आए थे। जांच करने के बाद में उक्त अधिकारी चले गए। उसके बाद सह खातेदार सुरेश दत्त शुक्ला पुत्र मगनलाल, उसका भतीजा सोमदत्त पुत्र रमेश दत्त गुस्से में हाथ में टकोरा और तमंचा लेकर घर में घुस आए और मौके पर मिली पीडि़ता की मां का गला दबाकर और तमंचा व टकोरा से भय दिखाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे। जिससे पीडि़ता की मां भयभीत होकर बेहोश हो गई। उक्त लोग पीडि़ता की मां को मरा हुआ समझकर मुझे जानमाल की धमकी देकर भाग गए। मैंने तुरंत इसकी सूचना अपने पिता को दी। जिस पर मेरे पिताजी आए और मेरी माता को लेकर लोहिया अस्पताल गए। जहां पर डॉक्टरों द्वारा जवाब दिए जाने पर पिता मां को लेकर कानपुर गए। जहां उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना पीडि़ता ने 4 अगस्त शाम को ही खुदागंज चौकी इंचार्ज को दी, लेकिन पुलिस के ढीले रवैया के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को संगीता अपनी मां की लाश को एंबुलेंस में रखकर थाने लाई और थाने के गेट पर शव रखकर हंगामा करते हुए पुलिस पर वक्त रहते कार्रवाई ना करने के गंभीर आरोप लगाए और कहा अगर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो पुलिस को चूड़ी और पेटीकोट पहना दूंगी। मामले की गंभीरता और पुलिस की हंसी होते देख थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने काफी प्रयास के बाद पीडि़त संगीता को समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *