फहीम शेख
समधन, समृद्धि न्यूज़। वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सरायदौलत रामाश्रम रोड़ पर सर्राफा कारोबारी लूट व हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर दूसरा साथी लुटेरा और दो सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हो गए।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस ने वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया तभी एक सफेद अपाचे बाइक पर दो युवक आते दिखे पुलिस को देखकर उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगे रामाश्रम से निजामपुर जाने वाली सड़क पर बदमाशों का पीछा करते हुए जहाॅंगीरपुर गांव के समीप पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई बीता शुक्रवार को सर्राफा कारोबारी समधन निवासी अय्याज खान व कासिद पुत्र नायाब खान तीनों लोग एक बाइक पर सवार होकर मलिकपुर से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे समधन के पास रास्ते में सफेद अपाचे सवार दो बदमाशों ने दारासराय निवासी अय्याज खान को गोली मारकर जेवरात व नकदी से भरा थैला लेकर फरार हो गए थे लुटेरे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 20 से अधिक टीमें लगाई गई थी और 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था आज चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें इजहार खान उर्फ छोटिया पुत्र जुम्मन खां निवासी गोरी नवादा समधन मुठभेड़ में ढेर हो गया इसका साथी मोहम्मद तालिब पुत्र पप्पू निवासी दारासराय समधन व दो सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हुए है।
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बारे में बताया कि बीती 5 जनवरी को समधन निवासी सर्राफा कारोबारी के साथ लूट व हत्या हुई थी गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश की अस्पताल में मृत्यु हो गई है और इसका एक साथी लूटेरा व हमारे दो सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों के पास से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 09 अदद जिंदा कारतूस व 07 अदद जिंदा खोखा कारतूस 315 वोर, 244 ग्राम सोना, 450 ग्राम चांदी, 4 लाख तीस हजार रुपए व एक सफेद अपाचे बाइक बरामद हुई है।
आगे उन्होंने बताया कि इजहार जो अपराधी है इस पर लगभग 8 मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं जिसमें लूट चोरी गैंगस्टर आदि सामिल है।