शव को एंबूलेंस में रखकर पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिन जमीन के विवाद में महिला का गला दबाने तथा तमंचे से धमकाने के बाद महिला की मौत हो गयी थी। जिस पर मृतका की पुत्री ने कमालगंज गेट पर शव रखकर काफी हंगामा किया था। जिस पर थानाध्यक्ष ने कार्यवाही करने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कर दिया था। आज कार्यवाही न होने पर परिजन पुन: उग्र हो गये और जमकर हंगामा किया। जिस पर सीओ ने परिजनों से बात की और दोषियों के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब कहीं परिजनों ने पुलिस की देखरेख में शव का अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस द्वारा आरोपियों सह खातेदार सुरेश दत्त शुक्ला पुत्र मगनलाल, उसका भतीजा सोमदत्त पुत्र रमेश दत्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने पर कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव श्रृंगीरामपुर निवासी संगीता पुत्री दिनेश दत्त शुक्ला व अन्य परिजन उग्र हो गये और वह शव को एंबूलेंस में लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए जा पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की शांति व्यवस्था न बिगड़े इसलिए एंबूलेंस में मौजूद परिजनों को हिरासत में ले लिया। सूचना पाकर सीओ प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों को जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया। तब कहीं परिजन शांत हुए और उन्होंने शव का अंतिम संस्कार किया।