प्रधान पति व उसके भाई को हिस्ट्रीशीटर व उसके भाइयों ने पीटकर किया बेदम

चारागाह की भूमि पर जबरिया कर रहे बोरिंग का वीडियो बनाने पर दिया घटना को अंजाम
ग्रामीणों ने बंधक बनाये गये प्रधान पति व उसके भाई को दरवाजा तोडक़र कराया मुक्त
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। चारागाह की भूमि पर बोरिंग रुकवाने गये प्रधान पति तथा उसके भाई को हिस्ट्रीशीटर व उसके पुत्रों ने घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ाकर दबंगों के कब्जे से प्रधान पति व उसके भाई को छुड़ाया। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गयी। पुलिस ने मामले जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त आनन्द प्रकाश पुत्र नाहर सिंह (प्रधान पति) त्योरी इस्माइलपुर का निवासी है। पीडि़़त को शाम को ज्ञात हुआ कि चारागाह की भूमि पर गांव के दबंग हिस्ट्रीशीटर रामशरन पुत्र सुमेर, सतीश, शिवकुमार, अशोक, सुखेन्द्र पुत्रगण रामशरन निजी बोरिंग कर रहे थे। पीडि़त द्वारा उप जिलाधिकारी को सूचना दी गयी। मौके पर लेखपाल द्वारा निरीक्षण कर काम बन्द करवा दिया गया, परन्तु रात करीब ८.४५ बजे पर लेखपाल को सूचना दी गयी कि बोरिंग कार्य पुन: शुरु कर दिया गया। लेखपाल के कहने पर मैं मौके पर गया तथा चारागाह की भूमि पर हो रही बोरिंग की वीडियो बनायी। जिसमें उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए नाजायज असलहों के दम पर जबरिया बंधक बनाकर अपने घर के अंदर खींच ले गये व जान से मारने की कोशिश कर मारपीट की। जिसकी गांव के लोगों द्वारा मेरे भाई मनोज कुमार निवासी पिपराबोझी को सूचना दी गयी। वह भी मौके पर पहुंचा, तो इन लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से आते ही लाठी-डंडों से प्रहार करना शुरु कर दिया। जान से मारने की नियत से फायर भी किये तथा अपने घर से जबरिया खींच ले गये। जहां घर के अंदर बंद करके लाठी-डंडों व अवैध असलहों की बटों से मारपीट की। जान से मारने का प्रयास किया। हमारे भाई को गम्भीर चोटें आयी हैं। उक्त घटना की गांव के लोगों को जानकारी हुई, तो वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गेट नही खोलने पर गांव वालों ने गेट तोडक़र मेरे भाई को उक्त लोगों के कब्जे से छुड़ाया। उक्त लोगों द्वारा मेरे भाई का मोबाइल भी छीन लिया गया। जेब में पड़े २४०० रुपये भी छीन लिये। परिवार व गांव के लोग पिकअप से थाने लाये। जहां से उन्हें इलाज हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *