खेत में लगे जुनरी एवं बाजरे के बोझ में लगायी आग

 महिला ने गांव के लोगों के खिलाफ नामजद दी तहरीर
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। गौवंशों के लिए खेत में रखे चारे को दबंगों ने जला दिया। आग की चपेट में आकर दो नीम के पेड़ भी झुलस गये। पीडि़त महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया देवधरापुर निवासी नीलम पत्नी भानु प्रताप ने थाना कमालगंज में शिकायत कर बताया पीडि़ता के गांव की पश्चिम तरफ मुख्य मार्ग के किनारे स्थित नीम के पेड़ों के नीचे रखे खेत की जुनरी एवं बाजरे के करीब 90 बोझ जमा थे। दिनांक 31.10.२०२४, ०१.11.२०२४ की रात में गांव की ही अंकित उर्फ पिंटू पुत्र शिवलाल, राजवीर उर्फ टकला पुत्र नामालूम ने आग लगा दी। जिससे चारे के बोझ जलकर राख हो गये। वहीं तीन हरे नीम के पेड़ जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *