कंपिल, समृद्धि न्यूज। दरवाजे पर बंधी भैंस खोल रहे चोरों को मोहल्लेवालों ने दबोच लिया। स्वजनों ने चोरों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस चोरों को थाने ले आयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी सुभाष शर्मा का घर कंपिल सिवारा मार्ग पर स्थित है। मंगलवार देर रात सुभाष स्वजनों के साथ घर के अंदर सो रहे थे। बीती रात किसी पहर तीन चोर उनके घर के सामने बंधी भैंस को खोलने लगे। खटपट की आवाज सुन सुभाष जाग गए। उन्होंने स्वजनों की मदद से एक चोर को मौके से पकड़ लिया। दो चोर मौके से फरार हो गए। मौके पर मोहल्लेवालों की भीड़ जमा हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को थाने ले आयी। अन्य चोरों की पुलिस ने काफी समय तक तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस पकड़े हुए चोर से पूछताछ कर रही है।