नबाबगज, समृद्धि न्यूज। नबाबगज थाना अंतर्गत ग्राम नगला कुआं निवासी पप्पू पुत्र सत्यराम ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया कि मैंने अपनी पुत्री प्रीति की शादी धर्मेंद्र कुमार पुत्र फेरू सिंह निवासी गांव रामनगर थाना कपिल के साथ तय की थी। दिनांक 29 अप्रैल 2024 को शादी होना तय था, लेकिन वर पक्ष के लोगों ने आज लडक़ी पक्ष के घर आए और शादी करने से इनकार कर दिया। शादी के दो दिन रह जाने पर वधू पक्ष के घर मातम छाया हुआ है। पिता ने थाना को पुलिस दहेज लोभियों के खिलाफ तहरीर दी। समाचार लिखे जाने तक लडक़ा पक्ष के लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले रखा है।
बारात में सब्जी चुक जाने पर हलवाई का फोड़ा सिर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बारात में पनीर की सब्जी खत्म हो जाने पर वधू के परिजनों ने हलवाई के साथ मारपीट कर दी। जिससे उसका सिर फ गया। पीडि़त हलवाई ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नया गाँव निवासी राजेश राठौर की पुत्री प्रिया की बदायूं से आयी थी। बारात में नगला हूसा निवासी हलवाई श्याम पाल पुत्र हरिराम को 500 लोगों का खाना 85,00 रूपये में बनाने का काम मिला था। हलवाई श्याम पाल ने बताया कि बारात के खाना खाने के दौरान पनीर की सब्जी खत्म हो गयी। जिससे वधू के चाचा प्रवेश राठौर व वारातियों ने उसका सिर फोड़ दिया। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया है कि पनीर की सब्जी खत्म होने पर बाराती व लडक़ी के चाचा ने मारपीट कर दी। जाँच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।