शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपता। एक न एक दिन सामने आ ही जाता है, कहावत तो यह भी है इश्क कभी बूढ़ा नहीं होता उम्र चाहे जो भी हो।
ऐसा ही एक मामला शमशाबाद नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में देखने को मिला। जहां बीते दिवस की रात्रि एक युवक जो दो बच्चों का बाप बताया गया का पड़ोस में ही एक तीन बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों के बीच नजदीकियां इस कदर बढ़ीं दोनों का एक दूजे के बिना देखे जीना दुश्वार हो गया। अक्सर बातें होतीं और प्यार का इजहार कर मिलने का वादा करते। अफसोस प्रेमिका से मिलने का जो वादा किया मगर सामाजिक लोक लज्जा के कारण मिलना दुश्वार हो रहा था। शायद प्रेमिका से देर सवेर मिलने का वादा किया। वादे के मुताबिक दो बच्चों का बाप आखिरकार प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच जा पहुंचा। बताते हैं घर में घुसे प्रेमी को मुहल्ले के लोगों ने चोर समझा चिल्लाना शुरु कर दिया। कहावत है आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास वाली कहावत चरितार्थ हो गई। अब तो प्रेमी को जान बचाना मुश्किल हो गया। पकड़े जाने के डर से दौड़ लगाई। मगर बुरा हो मुहल्ले के लोगो का जिन्होंने चोर-चोर का शोर मचाकर पीछा किया और दौड़ाकर पकड़ लिया। फिर क्या था अच्छी खासी खबर ली गई। फिर पुलिस को फोन किया। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गयी और युवक को पकडक़र अपने साथ थाने ले गयी।