मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गांव कटिया निवासी अशोक कुमार पुत्र राम नरेश नट ने दिनांक 13 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि उसके साथ एक लाख पांच सौ रूपेय की लूट हो गई है। उसने बताया था कि वह छिबरामऊ मवेशी बाजार में दो भैसें तथा दो पड्डे बेंचकर आया था। जो कि एक लाख पांच हजार की बेची थीं। जिसमें से वह 4500 रुपए अपनी पत्नी को खर्चे के लिए देकर आया था। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने थाने से टीम गठित करके तथा एसओजी के टीम के साथ मिलकर जब पता किया, तो अशोक की पत्नी प्रीति ने बताया कि अशोक कुमार उसे 1500 रुपए दे गया था। जांच करने पर पता चला कि वह अपने बड़े भाई चंद्रपाल के मवेशी बेचकर आया था। जिसके पैसे चंद्रपाल के पास थे। वहीं पिकअप चालक से पूछताछ में पता चला कि वह सिर्फ एक भैंस था दो पड्डे लेकर गया था। जिसमे वह मवेशी बड़े भाई चंद्रपाल के थे। अशोक से बात करने पर उसने बताया कि उसे व्यापार में गाटा हो गया था। तगादा से बचने के लिए उसने लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी थी। जिससे अशोक को कुछ महीनों की मोहलत मिल जाती।