फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तहसील सदर में फर्जी बैनामा करने आई एक महिला को सब रजिस्टार ने पकड़वा लिया और पुलिस बुलाकर सौंप दिया।
थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम मदनपुर की रहने वाली सीमा देवी पत्नी स्व0 मनोज कुमार को सब रजिस्टार रविकांत यादव ने बयान के दौरान पकड़ लिया। सब रजिस्टार रविकांत यादव ने बताया कि सीमा देवी खिमसेपुर की जमीन का लौंगश्री के नाम से बैनामा करने आई थी। बयान लेने के दौरान उसने अपना असली नाम बता दिया जब आधार कार्ड से मिलान किया तो नाम लौंगश्री था। शक होने पर ऑनलाइन आधार कार्ड निकलवाया। जिससे पता चला की महिला नाम बदल कर जमीन का बैनामा कर रही है। करोड़ों की जमीन ३० लाख रुपये में बेंची जा रही थी। जिसको लेकर सब रजिस्टार का माथा टनक गया और उन्होंने ओरीजनल कागज को दिखवाया तो उसमें दूसरे का फोटो लगे होने के कारण फर्जी बैनामा कराने को चलते मौके पर पुलिस बुला ली और महिला पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया। खरीदार श्यामू ने बताया के महिला ने नौ बीघा का बैनाम करने का सौदा दलाल लखन सिंह के तीस लाख रुपए में तय हुआ था। मौके पर घटना की जानकारी होने पर मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है।