जनप्रतिनिधियों को करना पड़ा विरोध का सामना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जहानगंज थाना क्षेत्र बंथलशाहपुर में दो सगे भाइयों के शव कुएं में मिले थे। घटना में पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर में कोई भी किसी तरह का मारपीट व चाकू व गोली के निशान नहीं है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों पर संदेह जताया था। दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिसको लेकर पीडि़त परिवार व उनके समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। इसी के चलते मृतकों के परिजनों व समाज के लोगों ने मुख्य मार्ग पर बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ लोगों का कहना है कि बीते दिन एक यूट्यूबर ने गांव में आकर पीडि़त परिवार की बात को सोशल मीडिया पर दिखाया। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बंथलशाहपुर के पीडि़त ने अन्य संगठनों के सहयोग से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इसी दौरान सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर पहुंच गए। पीडि़त परिवार ने दोनों प्रतिनिधियों का विरोध किया। समाज के लोगों ने नारेबाजी भी की। पीडि़त परिवार को निष्पक्ष कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने व पकड़े युवक को छोड़े जाने के आश्वासन धरना समाप्त किया।