फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवक को रिश्तेदारों को उधार दिए रुपए मांगना पड़ा भारीरिश्तेदारों ने युवक को पीटकर गंभीर रूप से किया घायल, युवक का सिर फटा
ग्राम लुखड़िआई निवासी युवक ने अपने साढ़ू को दिए करीब 50 हजार रुपए उधार
कल देर शाम उधार दिये रुपए अपने साढ़ू के घर मांगने गया तो गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी
ईंट मार कर उसका सिर फोड़ दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया – पीड़ित
पीड़ित ने थाना पुलिस को सूचना जिसके बाद उसे सीएचसी बरौन में भर्ती कराया
सीएचसी बरौन से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायल को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया
गंभीर रूप से घायल युवक का जिला अस्पताल लोहिया में उपचार जारी
कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम लुखड़िआई का मामला