चौराहा बनाकर, मूंछें मुड़वाकर पुलिस को सौंपा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी युवक को परिजनों ने पकडक़र लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और सर पर चौराहा बनाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बरतल निवासी आरोपी युवक नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका से बीती रात मिलने गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका का पिता अपने खेतों पर समरसेबिल पंप पर रहकर रात में फसल की भराई का काम कर रहा था। जिस पर मौका पाकर प्रेमी युवक प्रेमिका के घर जा पहुंचा और प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाने लगा, तभी रात में युवती का पिता मौके पर आ गया। युवक को अपने घर में देख उसने युवक को पकड़ लिया। तब तक अन्य परिजन भी मौके पर आ गये। परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की। बाद में उसके बालों का चौराहा बनाकर तथा मूछें मुड़वाकर पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलने पर थाने के दरोगा सिरौली क्षेत्र के हलका इंचार्ज नरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों द्वारा मारपीट कर रहे आरोपी युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। मामला थाना अध्यक्ष के सजातीय होने के कारण थाने में सोर्स सिफारिश का दौर चल रहा था। वहीं पीडि़त पक्ष के लोग थाना अध्यक्ष के आवास के अंदर बैठे थे। थाना पुलिस के द्वारा आरोपी युवक की तरफ से एक तहरीर लिखवाई गई। समाचार लिखे जाने तक सोर्स सिफारिश व समझौते के प्रयास चल रहे थे।