शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। चोरों ने दो बंद घरों से लाखों के जेवरात पार कर दिये। गृहस्वामी बाहर होने की वजह से क्या-क्या माल चोरी हुआ है, इसकी जानकारी नहीं हो पायी।
जानकारी के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद में बंद पड़े दो घरों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। ग्रामीण बैंक के निकट स्थित अनूप गंगवार के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोर उनके बंद पड़े घर के मुख्य गेट के ताले तोडक़र अंदर घुसे। मकान के अंदर बने कमरों में रखे संदूकों के ताले तोडक़र उनमें रखे कीमती सामान व जेवरात सहित नकदी चोरों ने पार कर दी। अनूप की मां का हार्ट का आपरेशन हुआ है तो वह अपने पुत्र के लखनऊ स्थित पुत्र के घर पर रहकर स्वास्थ लाभ ले रहीं हैं। सुबह घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब उनके घर काम वाली काम करने के लिए गई। घर का मुख्य गेट खुला होने पर उसे अनहोनी की आशंका हुई। जिस पर वह अंदर गई। अंदर का नजारा देखकर महिला के होश फाख्ता हो गए। महिला द्वारा उसकी सूचना मोहल्ले वालों को दी गयी। जिस मोहल्ले वालों ने सूचना अनूप को दी। चोरी की घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
इस संबंध में जब गृह स्वामी अनूप गंगवार से बातचीत की गई,तो उन्होंने बताया कि वह घर आने के बाद ही सही स्थिति के बारे में बता पाएंगे अभी कुछ कहना मुमकिन नहीं है। वहीं चोरों द्वारा दूसरी घटना को इसी गांव के निवासी दिनेश पुत्र दयाराम जाटव के घर हुई। जो कि इटावा में रहकर मजदूरी का कार्य कर अपना जीवन यापन करता है। उसका घर गांव के बाहर स्थित हैं जिसमें ताला पड़ा रहता है। यहां भी अज्ञात चोरों द्वारा मुख्य गेट का ताला तोडक़र अंदर के दो कमरों का ताला तोडक़र घरेलू सामान चोरी कर लिया गया। वहीं गृह स्वामी के घर पर मौजूद न होने की वजह से घटना में चोरी हुए सामान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।