शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र में अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है वह आये दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयांखेड़ा निवासी सुगंध गंगवार का खेत है। जो गांव से कुछ दूरी पर स्थित है। जहां फसलों की सिंचाई के लिए समर लगाई गई और समर संचालित करने के लिए बिजली विभाग द्वारा एक 25 के0वी0ए0 का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया था। बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर को नीचे उतारा और तोडफ़ोड़ कर ट्रांसफार्मर का तेल तथा आवश्यक उपकरण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह के वक्त ग्रामीण शौचक्रिया के लिए निकले। जब लोगों ने जमीन पर विद्युत ट्रांसफार्मर को पड़ा देखा उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना नलकूप स्वामी को दी गई। सूचना के बाद नलकूप स्वामी का पुत्र मौके पर पहुंचा। सूचना शमसाबाद पुलिस तथा विद्युत उपकेंद्र शमासाबाद को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे संविदा कर्मी नानकराम तथा धीरू ने बताया अज्ञात चोर उक्त ट्रांसफार्मर से बिजली का तेल तथा आंतरिक उपकरण चुरा ले गए। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गयी है। बताते चलें कि बीते दिन कायमगंज में चोरों ने उपरोक्त घटना को अंजाम दिया था। इसी तरह ग्राम कुद्दीपुर में भी विगत दिनों पूर्व एक 25 के0वी0ए0 के ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों द्वारा बिजली का तेल चोरी कर लिया गया था। लगातार जारी चोरी की घटनाओं से नलकूप संचालकों में दहशत का माहौल देखा गया।